माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए छठे चरण का शिक्षक नियोजन-2019 की काउंसलिंग के दूसरे दिन जैन स्कूल में कुल 715 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें सोशल साइंस में सबसे ज्यादा 529 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। स्कूल परिसर में दिवार पर सटे सूची को अभ्यर्थी देकर कमरे में कतारबद्ध होकर प्रवेश कर रहे थे। हरेक विषय अलग-अलग 10 कमरों में अभ्यर्थी फाईल लेकर अपने कागजातों की जांच करा रहे थे। डीपीओ रामाधार शर्मा सहित जिला परिषद के कई कर्मी भी ड्यूटी में लगाए गए है।
जिला परिषद के कई कर्मी भी ड्यूटी में लगाए गए
माध्यमिक में हिन्दी-01, उर्दू- 02, संस्कृत-04, फिजिकल-19, गणित- 34, साइंस- 42, सोशल साइंस-529 व उच्च माध्यमिक में इतिहास-64, हिन्दी-01, संस्कृत-01, कम्प्यूटर-05, उर्दू- 01, संगीत-01, अर्थशास्त्र-06, समाज शास्त्र-02, राजनीतिशास्त्र-03 व मनोविज्ञान-01 .
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में इतने अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग
काउंसलिंग में शामिल शिक्षक।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com