दूध लेकर घर जा रहे पीपरा के वृद्ध को बदमाशों ने मार दी गोली, स्थिति गंभीर

बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया पोखरा के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के करीब बदमाशों ने 73 वर्षीय शिवजी ठाकुर को गोली मार दी। घायल को एक गोली सीने में व दूसरी गोली गर्दन में मारी गई है। शिवजी ठाकुर बंजरिया थाना क्षेत्र के पीपरा गांव के निवासी हैं।
जिनका शहर के सिंघिया गुमटी के समीप डेरा है। बताया जाता है कि शिवजी ठाकुर गुरूवार की शाम डेरा के बगल में दूध लाने गए थे। वे दूध लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद शिवजी ठाकुर सड़क पर तड़प रहे थे। जिसे देखकर आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ विनीत कुमार ने नर्सिंग होम पहुंचकर
मामले की जानकारी ली। इसके बाद बंजरिया थाना के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया।
बताया जाता है कि जिले के सदर अनुमंडल में गोली मारने की घटना हाल के दिनों में काफी बढ़ गई है। बदमाश आए दिन गोली मारकर हत्या, लूट आदि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com