Pakistan Political Crysis: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. नेशनल असेंबली भंग होने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है. नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने इसकी जानकारी दी है. रिजाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक पीएम के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को सलाह भेजी है.
Pakistan Political Crysis: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज से कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए शनिवार तक नाम तय करने को कहा था. यानी दोनों नेताओं को कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम चुनना था. नेशनल असेंबली के 9 अगस्त को भंग होने के बाद शहबाज शरीफ और रियाज ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर शुरू किया. शरीफ ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में कहा था कि वह और रियाज शनिवार तक इस पद के लिए किसी नेता का नाम तय कर लेंगे और इस राजनीतिक विचार-विमर्श में पूर्व गठबंधन दलों को भी शामिल किया जाएगा.
- ‘योग का सामाजिक जीवन पर प्रभाव’ पर गोष्ठी आयोजित
- अन्न सेवा से जुड़ें | Join Ann Sewa Mission
- शोधार्थी पवन कुमार ने जीते स्वर्ण पदक
- क्या किसी बिल की डेडलाइन तय कर सकता है सुप्रीम कोर्ट? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट से पूछे 14 सवाल
- बिहार का दौरा करने के बाद राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज