नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर है. कुछ दिन पहले ‘दंगल’ फिल्म एक्ट्रेस सुहानी भटनागर के निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था तो वहीं एक और दुखद खबर है. हेमा मालिनी की सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बनाने वाले प्रोड्यूसर इंदर राज बहल का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में इंदर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इनकी मौत की खबर की कंफर्मेशन वेटरन प्रोड्यूसर रिक्कू राकेशनाथ ने दी.
इनके मुताबिक प्रोड्यूसर की प्रेयर मीट सोमवार को है. 23 फरवरी को हुआ था निधन इंदर राज बहल का निधन तो 23 फरवरी को हो गया था लेकिन जानकारी अभी सामने आई. इस नामचीन प्रोड्यूसर की मौत फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है. इनके बारे में बेटे बंटी बहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. बंटी ने कहा- ‘इन्होंने अपनी लाइफ एक किंग की तरह जी है. बहुत ही पॉजिटिव और सेंसिबल व्यक्ति थे. एक बेहतरीन इंसान थे जो हर मुश्किल से मुश्किल वक्त को अच्छे से डील कर लेते थे.
कभी भी किसी के लिए बुरा नहीं सोचा.हमेशा उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान रहती थी.’ ‘ड्रीम गर्ल’ के अलावा बनाई कई फिल्में इंदर राज बहल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिसमें हेमा मालिनी की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के अलावा ‘स्वामी’, ‘शौकीन’ और मशहूर टेलीविजन शो ‘दर्पण’ शामिल है. फैंस दे रहे श्रद्धांजलि इस वेटरन प्रोड्यूसर के निधन की खबर से फैंस का दिल टूट गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर इंदर राज बहल को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. एक यूजर ने लिखा- ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आपको दुख सहन करने की शक्ति दे.’ इसके अलावा कई यूजर्स ने ‘ओम शांति’ तो कई लोगों ने ‘आरआईपी’ लिखा.