बेतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में बिहार की एक बहुत बड़ी चुनौती यहां से युवाओं का पलायन रही है। जब बिहार में जंगलराज आया तब ये पलायन और ज्यादा बढ़ गया। जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की। बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार वो धरती है, जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया है। बिहार वो धरती है, जिसने एक से बढ़कर एक प्रतिभावान व्यक्तित्व मां भारती को दिए हैं। ये सच्चाई है कि जब-जब बिहार समृद्ध रहा है, तब भारत समृद्ध रहा है। इसलिए विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना भी उतना ही जरूरी है। बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार यहां के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है।जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया।
ये एनडीए सरकार है, जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है। NDA की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी मिले, रोजगार मिले। आज जिन हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, उसके मूल में भी यही भावना है। बिहार से दूसरे शहरों में रोजी-रोटी के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता फूलता रहा किस तरह एक एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया। क्या कोई भी व्यक्ति इस प्रकार से लूटने वालों को माफ कर सकता है क्या? बिहार में जंगल राज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगल राज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार है जो जंगल राज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है। एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है की बिहार के युवा को यही बिहार में नौकरी मिले यही बिहार में रोजगार मिले। जब मुझसे पूछते हैं कि मोदी जी आपने यह सब इतनी जल्दी कैसे किया। तब मैं उन्हें कहता हूं कि मोदी ने नहीं यह भारत के नौजवानों ने किया है। मोदी ने तो भारत के हर युवा को उनके हर कदम पर साथ देने की गारंटी दी है। हर विकसित बिहार के लिए आज यही गारंटी में बिहार के युवा को भी दे रहा हूं।
इंडिया गठबंधन अभी भी 20वी सदी की दुनिया में जी रहा है।एनडीए की सरकार कह रही है कि हम हर घर को सूर्य घर बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हर घर की छत पर सोलर प्लांट हो। उससे वह घर भी कमाई और उसे बिजली भी मुफ्त मिले लेकिन इंडिया गठबंधन अभी भी लालटेन के भरोसे जी रही है। जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब अब सिर्फ एक ही परिवार का राज रहा। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी अगर होते तो उनसे भी यही सवाल पूछते हैं जो मोदी से पूछ रहे हैं।
परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थन है। आज जेपी लोहिया बाबा साहब अंबेडकर को भी कटघरे में खड़ा करते इन्होंने भी तो अपने परिवार को बढ़ावा नहीं दिया बल्कि देश के हर परिवार के लिए जीवन खपा दिया। मेरा कौन सा घर है जहां में लौट जाऊं मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है हर भारतवासी मेरा परिवार इसलिए आज हर भारतीय कह रहा है हर गरीब हर नौजवान कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार। बिहार के लोग यह भी देख रहे हैं कि भगवान श्री राम का अपमान करने वालों का साथ कौन दे रहा है यही परिवारवादी है जिन्होंने दशकों का रामलला को टेंट में रखा यही परिवारवादी है जिन्होंने राम मंदिर ना बने इसके लिए जी भर कोशिश की।
बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन राज में सिर्फ जंगलराज लाने वाले परिवार की ही गरीबी मिटी। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इन लोगों को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए? लोगों ने एक सूर में कहा नहीं..पीएम मोदी ने कहा कि जब तक बिहार में लालटेन का राज तब एक ही परिवार की गरीबी मिटी सबसे ज्यादा उन्हें ही लाभ मिला। इंडि गठबंधन के लोगों को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए क्या? आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर रहते तो ये उनसे भी वही सवाल पूछते जो आज मोदी से पूछ रहे हैं। हर भारतवासी मेरा परिवार है। आज हर भारतवासी यह कह रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार। मैं अपने परिवार की गरीबी खत्म करना चाहता हूं इसलिए मोदी गरीब परिवारों को राशन और हेल्थ बीमा दे रहा है। पक्के घर, शौचालय, नल जल सहित कई सुविधाएं लोगों को दी जा रही है। मोदी अपने किसान भाईयों को ऊर्जा दाता और उर्वरक दाता बना रहा है। बंद पड़े बरौनी के खाद कारखाना को एनडीए की सरकार ने फिर से खुलवाया जो आज काम कर रहा है लोगों को रोजगार मिल रहा है।