हर कोई चाहता है कि उसे जीवन में वो सब कुछ मिले, जिसकी वो इच्छा रखता है। इसके लिए लोग बहुत मेहनत भी करते हैं लेकिन मेहनत के अलावा हर इच्छा या अभिलाषा से एक सकारात्मक ऊर्जा जुड़ी हुई होती है। जैसे, घर की छोटी-छोटी चीजें भी इनसे जुड़ी हुई हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं। इस सकारात्मक ऊर्जा से न सिर्फ आप धन संपन्न होंगे बल्कि आपके जीवन में खुशहाली भी आएगी। आइए, जानते हैं वास्तु के 9 सूत्र, जो आपकी आर्थिक संपन्नता और खुशहाली से जुड़े हुए हैं।
सुबह-शाम घी का दीया जलाएं
पूजास्थल में सुबह-शाम गाय के घी का दीपक जलाना वास्तुदोष शमन कर घर में खुशहाली लेकर आता है। खासतौर पर आपको शाम के समय दरवाजे पर दीया जरूर जलाना चाहिए, इससे आपके घर से नकारात्मकता दूर होती है।
पलंग के नीचे जूते-चप्पल न रखें
आपको कभी भी पलंग के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं बरसती और आपको आर्थिक तंगी हो सकती है। जूते-चप्पल हमेशा दरवाजे से दूर ही रखें। हो सके, तो जूते-चप्पल को हमेशा शू रैक में ही रखें।
अलमारी रखने की सही दिशा
भारी अलमारियों और सामान रखने वाले फर्नीचर के बॉक्स जैसी चीजों को हमेशा घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा की तरफ ही रखना चाहिए। इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। अलमारी को हमेशा साफ करके ही रखें।
रोजाना बजाएं शंख
घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए आपको हमेशा घर के अंदर शंख बजाना चाहिए। इससे घर के अंदर के सभी दोष दूर हो जाते हैं। सुबह और शाम दोनों समय आपको घर में शंख जरूर बजाना चाहिए।
घर के आंगन में न लगाएं ये पौधे
घर के आंगन में आपको कभी भी ऐसे पौधे नहीं लगाने चाहिए, जिनसे दूध निकलता हो। वहीं, आपको घर के आंगन में कांटेदार पौधे भी नहीं लगाने चाहिए। इससे आपके पारिवारिक जीवन में हमेशा खटास पड़ी रहती है।
छत के ऊपर न रखें उल्टा मटका
कई लोगों की आदत होती है कि गर्मियों के जाने के बाद पुराने मटके को छत के ऊपर उल्टा करके रख देते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से भाग्य आपसे रूठ जाता है। छत के ऊपर उल्टा मटका कभी भी नहीं रखना चाहिए।
टूटा शीशा न रखें
घर या ड्रेसिंग टेबल पर कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए। वहीं, अगर आपकी मेकअप कीट में भी टूटा हुआ शीशा है, तो इसे तुंरत फेंक देना चाहिए। टूटे हुए शीशे में कभी भी अपना चेहरा नहीं देखना चाहिए। यह दुर्भाग्य का कारण बन सकता है।
दरवाजे के पीछे न लटकाएं कपड़े
कई लोगों की आदत होती है कि वे दरवाजे के पीछे खूंटी लगवाकर इस पर कपड़े लटका देते हैं। आपको यह काम करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं रहती और आप हमेशा पैसों की कमी से जूझते रहते हैं।