Sultanpur News: सुल्तानपुर। शहर के करीब 43,000 उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने शुरु हो जाएंगे। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। डाकखाना विद्युत उपकेंद्र के सर्वे का काम तकरीबन पूरा हो गया है। अभी दरियापुर, टीपीनगर व केएनआई उपकेंद्र क्षेत्र में कंपनी सर्वे करा रही है। सर्वे पूरा होने के बाद मीटर लगने शुरु हो जाएंगे।
पहले शहरी क्षेत्र के करीब 43 हजार उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद शहरी क्षेत्र के चारों उपकेंद्रों डाकखाना, दरियापुर, केएनआई व टीपीनगर से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। चारों उपकेंद्रों से जुड़े करीब 12 हजार उपभोक्ताओं से घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। चारों उपकेंद्र क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगने से कुल संख्या करीब 55 हजार हो जाएगी।
इंजीनियरों के मुताबिक सर्वे का कार्य एक कंपनी की ओर से कराया जा रहा है। कंपनी की ओर से शहर के चारों उपकेंद्र क्षेत्र में अलग-अलग टीम सर्वे में लगाई गई है। टीम सर्वे के दौरान उपभोक्ता का लोड, किस खंभे से कनेक्शन लिया गया है समेत अन्य जानकारी जुटा रही है।
शहरी क्षेत्र में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं के साथ विद्युत वितरण निगम की ग्राहकों के घरों की बिजली खपत परखने की झंझट दूर हो जाएगी। अपने घरों में बिजली का प्रयोग करने के लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह पहले प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज कराना होगा। उपभोक्ता जितनी राशि का रिचार्ज कराएंगे, वे उतनी ही बिजली प्रयोग कर सकेंगे। इसके बाद ऑटाेमेटिक तरीके से बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी। इस तकनीक के मीटर लगने से विद्युत वितरण निगम के इंजीनियरों को बिजली बिल वसूली कराने व उपभोक्ताओं की ओर से लगाए जा रहे अधिक बिल जारी करने के आरोप समाप्त हो जाएंगे। यही नहीं उपभोक्ता घरों में लगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर में हमेशा अपनी बिजली खपत देख सकेंगे। इसके हिसाब से वे अपनी बिजली खर्च कर सकेंगे।
अधिशासी अभियंता वितरण निगम खंड प्रथम पवन कुमार ने बताया कि पहले शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस मीटर के लगने से निगम की बिजली बिल वसूलने की झंझट खत्म हो जाएगी। उपभोक्ताओं को भी इससे सहूलियत मिलेगी।