Sultanpur News:जिले में संचालित मध्याह्न भोजन (पीएम पोषण) योजना के लिए छह करोड़ की कन्वर्जन कास्ट मिली है। जिससे बच्चों को पौष्टिक भोजन खिलाया जाएगा।
जिले के 2194 विद्यालयों में एमडीएम संचालित हो रहा है। इसमें 1450 प्राथमिक, 343 उच्च प्राथमिक और 271 कंपोजिट विद्यालय शामिल है। बेसिक शिक्षा के 54 एडेड जूनियर हाईस्कूल, सात मदरसा और माध्यमिक शिक्षा परिषद के नौ जीआईसी, 60 अशासकीय इंटर कॉलेज (केवल कक्षा छह से आठ तक) में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को पका पकाया पौष्टिक भोजन कराया जाता है।
जिला समन्वयक एमडीएम संदीप यादव ने बताया कि हर छात्र प्रति दिन 5.45 रुपये और उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रति छात्र रोजाना 8.17 रुपये कन्वर्जन कास्ट के रूप में दिया जाता है। कन्वर्जन कास्ट की धनराशि से तेल, मसाला, सब्जी आदि की व्यवस्था की जाती है।
रसोइयों को दो हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है। अप्रैल में कार्यरत 5,724 और जुलाई में कार्यरत 5713 रसोइयों को मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। मई व जून में रसोइया मानदेय नहीं दिया जाता है।
बीएसए ने बताया कि शासन से प्राप्त रसोइया मानदेय व कन्वर्जन कास्ट की धनराशि भेज दी गई है। यदि किसी विद्यालय में एमडीएम बंद पाया गया तो संबंधित हेडमास्टर जिम्मेदार होंगे और उन पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।