Sultanpur News: खुद का सीटी स्कैन जांच कराने बृहस्पतिवार शाम करीब 08:26 पर डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ट्राॅमा सेंटर पहुंचीं। उन्होेंने सीटी स्कैन करने को कहा तो मौजूद स्टाफ ने मशीन का सॉफ्टवेयर खराब होने की बात बताई। डीएम को बिना जांच कराए लौट गईं।
इसके मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एसके गोयल और सीएमओ डाॅ. ओम प्रकाश ट्राॅमा सेंटर पहुंचे और मैकेनिकों की टीम बुलाई गई। सेंटर प्रभारी आमोद व टेक्नीशियन ने मशीन चलाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार 15-20 मिनट इंतजार के बाद मशीन जल्द बनवाने का निर्देश देकर डीएम चली आईं। मशीन बुधवार से ही खराब है और लखनऊ से आए इंजीनियरों ने खराबी दूर करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। अब पुणे से इंजीनियर बुलाए गए हैं। ट्राॅमा सेंटर परिसर में सीटी स्कैन सेंटर स्थापित है। सीटी स्कैन की जांच के लिए मरीजों को ट्राॅमा सेंटर स्थित सेंटर भेजा जाता है। सेंटर में औसतन रोजाना 70- 80 मरीज का सीटी स्कैन जांच किया जाता है।
प्रतापपुर कमैचा से आए राजकरन ने बताया कि सुबह 11 बजे सीटी स्कैन कराने के लिए यहां आया तो पता चला कि मशीन में दिक्कत आ गई है। लौहर दक्षिण के जुबेर ने बताया कि उनकी पत्नी को पेट में कुछ परेशानी थी। डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने को कहा था। यहां पहुंचने पर पता चला कि मशीन खराब हो गई है। अब अगले दिन आने को कहा गया है। कई मरीजों को वापस जाना पड़ा।
डीएम खुद का सीटी स्कैन कराने आई थीं, कोशिश के बाद भी पिक्चर साफ नहीं आ रहा था। अब साफ्टवेयर में दिक्कत बताई जा रही है। संबंधित फर्म को बता दिया गया है। दो-तीन दिन में मशीन बन जाएगी।