- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेमोरियल विवाद के नया माेड़
- प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने राहुल गांधी पर बोला हमला
- प्रणव की मौत के बाद कांग्रेस कमेटी ने नहीं बुलाई थी कोई मीटिंग
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर चल रहे विवाद के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अब सीधे राहुल गांधी पर हमला बोला है। इसके साथ ही कांग्रेस का बचाव करने के लिए उन्होंने अपने भाई अभिजीत मुखर्जी की भी जमकर आलोचना की है।
बात दें शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि उनके पिता प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद उनको सम्मान देने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की कोई मीटिंग तक नहीं बुलाई गई। वहीं शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अब राहुल गांधी के ‘भक्त-चेलों’ कहते हुए कांग्रेस और कांग्रेस सांसद पर जमकर बरसी हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर एक भावुक बयान में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी के “भक्त चेलों” संबोधित करते हुए अपने पिता प्रणव मुखर्जी के आरएसएस कार्यालय में जाने के कारण अपमानजनक रूप से ‘संघी’ कहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा राहुल गांधी के “भक्त चेलों” ने कथित तौर पर मेरे पिता प्रणव मुखर्जी के आरएसएस नागपुर ऑफिस के कार्यक्रम में जाने पर संघी कहा था।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा “राहुल गांधी के “भक्त-चेलों ” जो मेरे पिता को उनकी आरएसएस आफिस जाने पर संघी कहते हैं मैं उन्हे अपने नेता से सवाल करने को चुनौती देती हूं कि वो उनसे पूछे कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों गले लगाया, जिन्हें उनकी मां ‘मौत का सौदागर’ कहती थीं? शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आगे लिखा “राहुल को उनके साथी के रूप में देखा जाना चाहिए।”
जाओ अपनी नफरत की दुकान चलाओ
शर्मिष्ठा मुखर्जी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कांग्रेस सांसाद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के प्रयासों की भी आलोचना की, उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से उन्हें शुभकामनाएं दीं, और “मूर्खों और चाटुकारों का समूह” कहते हुए संबोधित किया।
उन्होंने लिखा “इस शातिर मूर्खों और चाटुकारों के झुंड के साथ कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं! “जाओ अपनी नफरत की दुकान चलाओ। मुझे परवाह नहीं है! धिक्कार है!” उन्होंने कहा प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस ने शोकसभा तक नहीं की थी।
प्रणब मुखर्जी की बेटी ने अपने भाई पर भी निशाना साधा है। जिन्होंने पहले कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौत पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। दरअसल, बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी के आरो पर उनके भाई अभिजीत मुखर्जी ने कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा थ कि “2020 में जब प्रणव मुखर्जी का निधन हुआ तब कोविड 19 महामारी के कारण कोविड प्रतिबंध लागू था। उस समय कांग्रेस रैली निकालना चाहती थी लेकिन महामारी के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका लेकिन वे आए थे और मुलाकात की थी। पीएम मोदी, राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता भी आए थे।”
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भाई को फटकार लगाते हुए लिखा ” शर्म आनी चाहिए उस व्यक्ति पर जो एक ऐसी पार्टी में फिर से शामिल होना चाहता है जिसके समर्थक उसने पिता को दिन-रात सबसे घिनौने तरीके से गाली देते हैं।