मेरठ आज वारसी न्यूज़ टुडे समाचार पत्र एवं सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन चेंबर भवन में किया गया जिसमें मेरठ शहर की जानी-मानी हस्तियो, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार यादव,मनमोहन सिंह यादव निदेशक विधान मंडल पेंशन संस्थान, मनजीत सिंह, एडवोकेट नवाबुद्दीन शहजाद उस्मान ,मोहम्मद अशरफ मनजीत सिंह, अजरा खान, नदीम भारती, इंजीनियर रिफत जमाली धर्मेंद्र तोमर, अजीज ठेकेदार ,चौधरी सरताज गाजी ,महताब आलम, दिलशाद मंसूरी ,सागर हिंदुस्तानी ,हशमे आलम ,नरेंद्र राष्ट्रवादी ,नरेंद्र सचदेवा, दिलशाद आलम खान ,नदीम महेश चावला ,एहसान इलाही, नदीम राज, प्रदीप अरोड़ा, चुलबुल पांडे, नौशाद, सरफराज, शालू शर्मा, शीवा खान ,सिल्क हयात, बीना सहगल, संगीता, शालिनी जोहरी, आरती ,सीमा ,पूनम , क्षमा सिमरन पूजा सिंघल ,पूनम श्री, इकबाल कुरैशी ,तनवीर अंसारी नौशाद खान ,पप्पू दीन नफीस अहमद ,बबलू राजा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जुनैद फारूकी ने सबका आभार व्यक्त किया।
