Uttarkashi Hindi News: विकलांग बच्चों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित

Uttarkashi Hindi News: उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय छात्रावास तिलोथ में विकलांग बच्चों (CwDs) के लिए राज्यव्यापी पहचान “नई रोशनी” अभियान के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं—छात्रवृत्ति योजना, वात्सल्य योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, दिव्यांगजन योजना, यूडीआईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड—की विस्तृत जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त छात्रों को साइबर अपराध, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा तथा नालसा की हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई। सचिव ने बताया कि कोई भी व्यक्ति विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी से सीधे संपर्क कर सकता है। शिविर में रिटेनर अधिवक्ता पदम दत्त जोशी, छात्रावास अधीक्षक भूपेन्द्र महर, छात्रावास अधीक्षिका सुनीता राणा तथा छात्रावास के छात्र-छात्राओं सहित लगभग 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं विधिक सहायता के प्रति जागरूक करना रहा।