
3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि का ग्यारवें दिन मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री, मां दुर्गा का विसर्जन करने की तैयारी शुरू होते ही सभी श्रद्धालुओं की आंखों में आसूं आने लगें वहीं गांव के हजारों लोगों ने अपनी नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई करते हुए, पहले मां की आरती किया गया उसके बाद गाजे बाजे के साथ नाचते गाते झूमते हुए जय माता दी के जयकारों के साथ मां को ट्रैक्टर पर रख कर कर विसर्जन के लिए ले जाते हुए वहीं सरपतहा थाना के प्रभारी एसएचओ अमित कुमार सिंह भी साथ में चलते रहे, और पुलिस भी बराबर भीड़ में साथ साथ चलते रहे, जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे,वहीं दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता भी हमेशा भीड़ संभालने में जुटी रही,वहीं शिव कुमार जायसवाल, आलोक सिंह, विनोद मौर्य, विरेन्द्र चौरसिया, सुरेश कुमार कनौजिया, अमरनाथ प्रधान प्रतिनिधि समोधपुर,जोखू मौर्य,राजन अग्रहरि, मोनू सोनी, पप्पू सिंह, जेपी गुप्ता,राज कमल इत्यादि।




