मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 23वें अखिल भारतीय विज्ञान मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की शुरुआत की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया, जबकि मेले की प्रस्तावना अखिल भारतीय विज्ञान संयोजक श्री नागेंद्र पाण्डेय ने प्रस्तुत की। देशभर से 473 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा और नवाचार प्रस्तुत करने के लिए इस विज्ञान महोत्सव में शामिल हुए हैं।
‘भविष्य के वैज्ञानिक तैयार करने का प्रयास’
मुख्य वक्ता प्रो. रविंद्र कान्हरे (राष्ट्रीय अध्यक्ष, विद्या भारती) ने कहा कि विद्या भारती देशभर में लगभग 23,000 विद्यालय संचालित कर रही है, जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विज्ञान मेला बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और शोध की ओर प्रेरित करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।
शिक्षा के साथ संस्कार भी: ब्रजेश पाठक
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि बच्चों में संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का भी विकास करते हैं। उन्होंने विद्यालयों के बेहतर परीक्षा परिणामों की सराहना की।
प्रतिभा प्रदर्शन का मंच: कृष्ण गोपाल
अति विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण गोपाल (सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने कहा कि विज्ञान मेला युवा वैज्ञानिकों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और नवाचार प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वरुण अग्रवाल (एम.डी., एडिको प्राइवेट लिमिटेड) ने की और आशीर्वचन भी प्रदान किया। संचालन श्री जगबीर शर्मा (संभाग निरीक्षक) ने किया।
विभिन्न गणमान्य हुए उपस्थित
समारोह में मनमोहन गुप्ता, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. विनोद अग्रवाल, डॉ. सुधांशु अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल, तथा अरुण जिंदल सहित कई शिक्षाविद्, समाजसेवी और अभिभावक उपस्थित रहे।
- पूर्व प्राचार्य के निधन पर शिक्षक संघ ने दी श्रद्धांजलि
- सावित्रीबाई फुले के सपने को साकार कर रहीं अनुप्रिया: पप्पू माली
- बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने गन्ना मूल्य 400 रुपये होने पर जताया योगी का आभार
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश आयोजित की बैठक
- शिक्षा के साथ संस्कार में पाले नौनिहालों को: डॉ विश्व प्रकाश त्रिपाठी