शिखर सिंह के यूपी पुलिस में चयन पर परिवार ने किया धाम में प्रसाद वितरण
कालनेमी राक्षस वधस्थली के रूप में प्रसिद्ध पौराणिक बिजेथुआ महावीरन धाम में सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। समोधपुर न्याय पंचायत निवासी राजबहादुर सिंह के सुपौत्र एवं चंद्रसेन सिंह ‘रेलू’ के सुपुत्र शिखर सिंह की उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन की मनोकामना पूर्ण होने पर उनके परिवार की ओर से हनुमानजी के पावन स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु लाइनबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते रहे और पूरे दिन धाम में भक्ति व उत्साह का माहौल बना रहा।
परिवारजन ने बताया कि चयन की सूचना मिलते ही उन्होंने बजरंगबली का आशीर्वाद मानकर भंडारा कराने का संकल्प लिया था। भंडारे में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और नवचयनित शिखर सिंह को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
प्रसाद ग्रहण करने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह (समोधपुर), तेज बहादुर सिंह, फतेह बहादुर सिंह (मेवपुर), रामकुमार सिंह, राजेश सिंह ‘लंकेश’, गिरीश सिंह, देव प्रकाश सिंह, सूर्यसेन सिंह ‘राजू’, अभय सिंह, गंगा मिश्रा, राजेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह ‘पम्मे’, दीपक सिंह सोमवंशी, रत्नेश सिंह ‘जुगुनू’, विजय प्रकाश तिवारी, सुरेश कुमार कनौजिया, आलोक सिंह, शिवा सोनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पूरे दिन महावीरन धाम का वातावरण भक्तिमय बना रहा।