आर. के. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

Meerut Reporter

दिनांक 21 दिसंबर को आर. के. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ, जिसने पूरे सभागार को भक्तिमय और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की मासूम अदाओं और आत्मविश्वास से भरपूर मंच प्रस्तुति को उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा।

इस वर्ष समारोह की मुख्य थीम “युग-युगान्तर” रही, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने समय के प्रवाह को दर्शाती “कालचक्र की प्रेरणादायी यात्रा” को नृत्य, नाट्य एवं संगीत के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया। प्रस्तुति में अतीत, वर्तमान और भविष्य के समन्वय को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे दर्शकों ने सराहना के साथ स्वीकार किया।

कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अमित दीक्षित, विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल विजय जादौन, ब्रिगेडियर नागेंद्र सिंह, श्रीमती कुंज, मुख्य प्रशिक्षक यातायात पुलिस सुनील कुमार तथा एआई ट्रेनर हेमंत व्यास की गरिमामयी उपस्थिति से और बढ़ गई। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

समारोह में विद्यालय के चेयरमैन राजीव श्रृंगारी, डायरेक्टर कविता सरीन, प्रधानाचार्या डॉ. स्वीटी सिंह एवं एकेडमिक हेड पुनीता रुस्तगी भी उपस्थित रहीं। चेयरमैन राजीव श्रृंगारी ने विद्यालय की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्या डॉ. स्वीटी सिंह ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला और निरंतर परिश्रम व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

उत्साह, प्रेरणा और सांस्कृतिक चेतना के साथ समारोह का समापन हुआ, जो सभी उपस्थित जनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।