Jaunpur Varansi Marg पर हादसा, सात की मौत

Jaunpur Varansi Marg जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत…. हादसे में पिकअप सवार 10 अन्य लोग भी हुये जख्मी… इनमें छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार सभी व्यक्ति दाह संस्कार से लौट रहे थे।

यूपी समाचार का पूरा बुलेटिन देखने के लिये यहां क्लिक करें-