पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बेतहासा वृद्धि और सत्ताधारी नेताओं के मुंह पर जमा बर्फ यह बताने के लिये काफी है बेशक देश के मुखिया का विजन बड़ा हो लेकिन आम जनता का श्रृजन ठण्डा पड़ गया है।
हम जैसे करोड़ों बेरोजगार युवाओं के लिये अब डाटा और आटा समय पर मिलता रहे बस यही उम्मीद रह गई है। आज की दो तश्वीरें आप को दिखाना चाहेंगे… एक तश्वीर है मेरठ की और दूसरी है जौनपुर की…
मेरठ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोगों ने पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध करना चाहा तो सरकारी मशीनरी के कान खड़े हो गये… पुरजोर विरोध के बाद मामला गरमाता चला गया। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के भी कुछ लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध जताने पहुंच गये।
मौके पर सिविल लाइन्स की पुलिस पहुंची और उन सभी को हिरासत में ले लिया। यानी अब जनता अपने खिलाफ हो रहे अन्याय को भी व्यक्त नहीं कर सकेगी….
दूसरी तश्वीर जौनपुर के भाजपा कार्यकारिणी सदस्य और खुटहन ब्लॉक प्रमुख की है…. जो भोजपुरी के अश्लील गानों पर बारबालाओं के सामने जमीन पर लेटकर नाचते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही यह तश्वीर बताती है कि आम आदमियों से वेफिक्र हो चुके सत्ताधारी नेताओं को न तो समाज की चिंता है और न ही विरोध जतााने की स्वतंत्रता…
साथियों दोनों तश्वीरें एकसाथ इसलिये दिखा रहा हूं क्योंकि मैं एक आम आदमी हूं और मेरी जेब पर एक रूपये भी एक्ट्रा बर्डेन पड़े तो तकलीफ होती है…. तकलीफ इसलिये होती है क्योंकि बेरोजगार हूं… पत्रकारिता के पयमानों को भी सरकार ने इतना बांध दिया है कि संस्थाओं ने नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। वो तो भला हो डिजिटल मीडिया का जिसने हमें जिंदा रहने का मौका दिया और हम खुलकर आप सभी के सामने अपनी राय व्यक्त कर पा रहे हैं।
ऐसा ही कुछ हाल है रसोईंघर में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर का जिसके दाम इस वक्त इतने ज्यादा हो गये हैं कि फिलहाल सामुदायिक रसोईं की ओर रुख करने का मन बनने लगा है। आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैय्या जैसी कहानी को अब सरकार ने और भी बदतर कर दिया है।…. अपनी राय कमेेंट कर जरूर बतायें कि आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगता है…. आपके लिये ही इतनी मेहनत की जाती है… और हां… अगर आप हमें यू-ट्यूब पर देख रहे हैं तो सब्सक्राइब करें और फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर पर देख रहे हैं तो हमें फालो करें… शुक्रिया…
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com