भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ भतीजे ने खोला मोर्चा, गिरफ्तार
- बार-बार की प्रताड़ना से तंग महोली कोटेदार बृजेश सिंह चौहान ने बांटे पोस्टर
- पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान के बड़े भाई राम सुभाग सिंह के बेटे हैं बृजेश
- पोस्टर में 31 जुलाई को मुन्ना सिंह की पुण्यतिथि पर काला दिवस मनाने की अपील
- शोभा लाला राक्षस अवतार के साथ रौनाही थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह का भी मुर्दाबाद
संवाददाता || ई-रेडियो इंंडिया
अयोध्या। भाजपा की बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान और उनके प्रतिनिधि व पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान के सुपुत्र डॉ. अमित सिंह चौहान पर पारिवारिक सदस्य को ही प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं अपने रसूख का इस्तेमाल कर विधायक ने अपने भतीजे और महोली गांव के कोटेदार बृजेश सिंह चौहान को गिरफ़्तार करा दिया। बृजेश पर मुन्ना सिंह की पुण्यतिथि को काला दिवस के रूप में मनाने के अपील संबंधी पोस्टर जारी छपवाने व प्रसारित करने का आरोप है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पोस्टर किसने छपवाए हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। शक के आधार पर ही बृजेश को पुलिस ने विधायक व उनके बेटे की शिकायत पर उठाया है। पोस्टर में सौजन्य से बृजेश अग्निवंश चौहान पुत्र राम सुभाग सिंह चौहान प्रपौत्र फौजदार सिंह चौहान छपा है। यहां बताना जरूरी है कि फौजदार सिंह चौहान पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान के पिता थे, इन्हीं के नाम महोली की राशन दुकान का कोटा था। जो बाद में मुन्ना सिंह ने अपने भतीजे बृजेश सिंह चौहान के नाम करा दिया था।
बृजेश सिंह चौहान महोली के कोटेदार हैं। 31 जुलाई को बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान के पति व पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान की पुण्यतिथि है। अपने चचरे भाई व विधायक प्रतिनिधि डॉ. अमित सिंह चौहान की सियासी खींचतान और बार-बार पुलिस-प्रशासन द्वारा अनावश्यक प्रताड़ित किये जाने से आजिज़ आकर विरोध में छपवाया पोस्टर। गौरतलब है कि पिछले दो महीने में बृजेश सिंह चौहान और उनके बेटे के खिलाफ कई शिकायतें की गईं। महोली गांव में बृजेश का विधायक के बगल बन रहा मकान का निर्माण रोक दिया गया। पुलिस ने बाइक का जबरन चलान कर दिया। उससे पहले लॉकडाउन तत्कालीन एसडीएम सोहावल ज्योति सिंह व आपूर्ति निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा कोटे का औचक निरीक्षण भी किया गया था, परंतु कोई गड़बड़ी नहीं मिली।
Share this content: