राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज यहां अपना पदभार ग्रहण किया
जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज यहां अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, संगठन महासचिव एवं सांसद के सी वेणुगोपाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, कांग्रेस के कई विधायक तथा पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
डोटासरा को सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त किये जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया। डोटासरा गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री हैं और वह सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभ क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनकर आये है। वह सीकर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में प्रधान भी रहे।
राज्य में चल रहे सियासी संग्राम में होटल में ठहरे सरकार के मंत्री एवं कांग्रेस के विधायक तीन बसों में भरकर प्रदेश कार्यालय पहुंचे और डोटासरा के पदभार समारोह में शामिल हुए। समारोह के बाद सभी विधायक वापस होटल चले गये। इस अवसर पर डोटासरा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली हैं उस पर वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
Share this content: