नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान कृषि एवं प्रसंस्करित खाद्य उत्पादों की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने के लिए, एपीडा ने बृहस्पतिवार को एक आनलाइन वैश्विक व्यापार मेले की शुरुआत की जिसमें दुनिया भर को कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यहां बताया कि बागवानी उत्पादों का यह व्यापार मेला 29 मई तक चलेगा। मेले में विश्व के प्रमुख आयातकों के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में उगाए गए अनूठे फल, सब्जियां और फूलों को प्रदर्शित किया गया है। आनलाइन प्लेटफॉर्म पर 471 से अधिक निर्यातकों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया है। अभी तक 543 आगंतुक और आयातकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।
ताजी सब्जियों, ताजे आम, अनार और अंगूर और अन्य ताजे फलों के उत्पादक या निर्यातकों ने अपने उत्पादों को विश्व भर के मौजूद आयातकों के लिए प्रदर्शित किया है। मेले में भारत, सिंगापुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, नाइजीरिया, बहरीन, इज़राइल, सूरीनाम, अफगानिस्तान, जापान, आइसलैंड, मालदीव और ब्रुनेई के कारोबारी भाग ले चुके हैं।