बुलंदशहर। Mahila ayog ki upadhyaksh Sudhama Singh ने जनपद के चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष द्वारा जनपद के सीएचसी सिकंदराबाद (बुलंदशहर), ओपीडी, टीकाकरण , महिला वार्ड तथा महिला विंग का निरीक्षण किया गया। सीएचसी सिकंदराबाद में Mahila ayog ki upadhyaksh Sudhama Singh द्वारा महिला वार्ड प्रसूता कक्ष शौचालय एवं अस्पताल की साफ सफाई की स्थिति तथा महिला टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली।
इसके साथ साथ अस्पताल में महिलाओं की सुविधाओं के बारे में जाना । Mahila ayog ki upadhyaksh Sudhama Singh जनपद के अस्पतालों में महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट नजर आई, उनके द्वारा अस्पताल के वार्डों में साफ-सफाई कपड़ों की स्वच्छता कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन तथा शौचालय की स्वच्छता और बेहतर तरीके से किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उनके द्वारा जनपद की सभी महिलाओं से अपील की कि वह अपना तथा अपने घर वालों का टीकाकरण अवश्य कराएं तथा टीकाकरण के बारे में फैली अफवाहों एवं झूठी खबरों पर विश्वास ना करें।
कोरोना से बचाव हेतु अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु टीकाकरण अति महत्वपूर्ण है। निरीक्षण का उद्देश्य प्रदेश में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी जानकारी लिए जाने, महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एवं कोविड काल में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रही सुविधाओं एवम उपचारों की जानकारी लेना है।
निरीक्षण के दौरान सिकंदराबाद सीएचसी पर लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
माननीय उपाध्यक्ष महोदया द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई, महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 44 बच्चो को चिन्हित किया गया है तथा 10 बच्चो के आवेदन पत्रों को सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है, Mahila ayog ki upadhyaksh Sudhama Singh द्वारा सत्यापन कार्यवाही पूर्ण कराकर बच्चो को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए।
Mahila ayog ki upadhyaksh Sudhama Singh द्वारा निर्देश दिए गए कि महिलाओं, बालिकाओं एवं वृद्ध महिलाओं को अलग से प्राथमिकता के माध्यम से टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए उसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
जनपद बुलंदशहर में महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यालयों जैसे राजकीय संप्रेक्षण गृह, जिला प्रोबेशन कार्यालय, महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड आदि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के COVID 19 वैक्सीनेशन हेतु कैंप का आयोजन किया जाना चाहिए।
जिसमें विभाग के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर , उपजिलाधिकारी सिकंदराबाद, क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद, सीएचसी चिकित्सा अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, महिला थाना प्रभारी बुलंदशहर, एवम समस्त सीएचसी चिकित्सा स्टाफ निरीक्षण के समय मौजूद रहे। Mahila ayog ki upadhyaksh Sudhama Singh द्वारा जनपद को एक संदेश दिया गया जिसमे माननीय उपाध्यक्ष द्वारा यह अपील की गई।
देश का सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, कोरोना की दूसरी महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने बेहतर प्रयास किया है।प्रदेश में 30 अप्रैल को 306703 संक्रमित मरीजो की संख्या उत्तर प्रदेश में थी। ट्रिपल टी फार्मूला लागू करने का परिणाम है कि 24 करोड़ आबादी वाले प्रदेश में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। देश के हर एक जनपद में वैक्सीननेशन बूथ बनाकर जनता को सुरक्षा कवच प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। हर एक ग्रुप वालों वालो को वैक्सीननेशन कर कवर कर रहे हैं।