मेरठ, संवाददाता। DM Meerut K Balaji ने बताया कि उप्र शासन, राजस्व अनुभाग-14 लखनऊ की अधिसूचना संख्या 434/एक-14/2020 दिनांक 15 जुलाई 2020 के द्वारा जनपद मेरठ के 672 ग्राम, ग्राम आबादी के क्षेत्रों के सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाओं के प्रयोजनार्थ, गजट में अधिसूचना के दिनांक से, भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अधीन रखे गये है।
उन्होने बताया कि राजस्व परिषद के पत्र दिनांक 27 जुलाई 2020 के क्रम में उक्त अधिसूचना में प्रकाषित ग्रामों में से जनपद मेरठ की तहसील मेरठ के विकास खंड मेरठ के ग्राम महरौली, गगौल सहित कुल 11 ग्रामों में, विकास खंड रजपुरा के ग्राम इन्चैली, भावनपुर सहित कुल 30 ग्रामों में, विकास खंड जानी के ग्राम जानी खुर्द, गेझा सहित कुल 21 ग्रामों में विकास खंड रोहटा के ग्राम किनौनी, चिन्दौडी खास।
सहित कुल 18 ग्रामो में व तहसील सरधना के विकास खंड सरूरपुर के ग्राम पाली, कपसाढ़ सहित कुल 23 ग्रामों में व विकास खंड दौराला के ग्राम बहराला, पावली खास सहित कुल 04 ग्रामों में इस प्रकार कुल 107 ग्रामों में अधिसूचना के दिनांक से ग्राम आबादी क्षेत्रों की सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया संपादित किये जाने के आदेष दिये गये है।