मोमबत्ती गैंग अगर अपराधों के प्रति आवाज उठाये तो शायद माहौल कुछ और हो?

विशेष
kanpur eradio
  • त्रिनाथ मिश्र, ई-रेडियो इंडिया

मेरठ। कानपुर देहात में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की सनसनीखेज हत्या के बाद आरोपी विकास दुबे की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है तो वहीं पूरे प्रदेश में और पुलिस महकमे में विरोध के स्वर देखने को मिल रहे हैं, जहां पर विपक्षी नेताओं ने मौजूदा उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं पर राजनीतिक गलियारों में अपराधियों के गलियां करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

राजनीति में अपराध के बल पर जड़ें जमा चुका है हत्यारा विकास दूबे, सत्ता की गलियों में ऐसे करता है चहलकदमी

 ऐसे में 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद से फेसबुक टि्वटर और व्हाट्सएप पर श्रद्धांजलि व मोमबत्ती गैंग भी जाग उठा है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में जिस तरीके से माेमबत्ती जलाने वाले और श्रद्धांजलि गैंग के लोग आवाज उठाते हैं और श्रद्धांजलि देते हैं। अगर यही लोग अपराधों के प्रति, अपराधियों के प्रति अपनी आवाजों को बुलंद करें और सरकार को मजबूर करें तो शायद इस तरह की घटनाएं बमुश्किल ही होंगी।

प्रियंका गांधी बोलीं यूपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, EX CM अखिलेश ने भी किया ट्वीट

 कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि विकास दुबे का कोई मजबूत कनेक्शन सत्ताधारी गलियारे में भी हो, लेकिन देखना यह होगा कि आज की घटना के बाद, सीमाएं सील करने के बाद, क्या पुलिस महकमा अपराधी विकास दुबे को पकड़ने में कामयाब हो पाता है या नहीं।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com