जनपद में लेखपाल, विद्युत व पुलिस विभाग बने किसानों के लिये सरदर्द: भारतीय किसान यूनियन

विशेष

  • जितेंद्र कुमार शर्मा जीतू, ई-रेडियो इंडिया

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन दिया है, इसमें जनपद में लेखपाल, विद्युत व पुलिस विभाग द्वारा किसानों व आम जनता का पूर्ण रूप से उत्पीड़न करने का जिक्र किया गया है। पत्र में लिखा है कि यदि कोई भी व्यक्ति या संगठन इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो पुलिस की मिलीभगत से उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाता है, इस डर से किसान व आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है।

किसान यूनियन ने इन भ्रष्ट विभागों के खिलाफ एक दिन का धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के सामने जनता के शोषण की दास्तां बयां की है और कहा कि यदि कोई जमीन का विवाद होता है तो उसमें पुलिस विभागीय काम नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती दिखती है। 
इस दौरान जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन कुलदीप सिंह, तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार व समस्त भारतीय किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com