साथियों नमस्कार,
यदि आप यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं और किसी कारणवश वीडियो लगातार अपलोड करने में अक्षम हो जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। रोजाना चैनल को मेंटेन करने के लिए #शॉर्ट_वीडियो और #लांग_वीडियो (up to 5 minute) आपको मिलेगा बेहतरीन और आकर्षक मूल्यों में। यह पैकेज उन पत्रकार साथियों के लिए है जो अपना चैनल चलाना चाहते हैं मगर किसी कारणवश आज की प्रतिष्पर्धा के अनुसार चैनल पर नियमित वीडियो पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं।
ये हैं वो प्लान जो आपके लिए बनेंगे वरदान
Siver
- रोजाना एक लांग वीडियो समाचार पैकेज मिलेगा जिसकी अवधि दो से पांच मिनट की होगी
- एक शॉर्ट वीडियो मिलेगी जो एक मिनट से कम की होगी।
- इसमें आपको अपना लोगो स्वयं लगाना होगा।
- लोअर थर्ड, इमेज व फुटेज के साथ तैयार पैकेज मिलेगा।
- यह पैकेज एजेंसी प्लान है जिसे कितने भी सब्सक्राइबर ले सकते हैं।
Gold
- रोजाना दो लांग वीडियो समाचार पैकेज मिलेगा जिसकी अवधि दो से पांच मिनट की होगी।
- इसमें आपको अपना लोगो स्वयं लगाना होगा।
- लोअर थर्ड, इमेज व फुटेज के साथ तैयार पैकेज मिलेगा।
- यह पैकेज एजेंसी प्लान है जिसे कितने भी सब्सक्राइबर ले सकते हैं।
Diamond
- रोजाना एक लांग वीडियो समाचार पैकेज मिलेगा जिसकी अवधि दो से पांच मिनट की होगी।
- यूनिक लोअर थर्ड और थंबनेल की सुविधा मिलेगी।
- आपके चैनल पर सीधे अपलोड की सुविधा उपलब्ध है।
- यह वीडियो केवल सब्सक्राइब करने वाले चैनल को ही दी जाएगी, इसके अलावा किसी अन्य को नहीं दी जाएगी।
Regular
- रोजाना दो लांग वीडियो समाचार पैकेज मिलेगा जिसकी अवधि दो से पांच मिनट की होगी।
- यूनिक लोअर थर्ड और थंबनेल की सुविधा मिलेगी।
- आपके चैनल पर सीधे अपलोड की सुविधा उपलब्ध है।
- यह वीडियो केवल सब्सक्राइब करने वाले चैनल को ही दी जाएगी, इसके अलावा किसी अन्य को नहीं दी जाएगी।
न्यूजपेपर डिजायनिंग ट्रेनिंग
यदि आप समाचारपत्र चलाते हैं और पेजीनेटर व संपादक की कमी के चलते अपना अखबार नहीं बनवा पा रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए बनेगा संजीवनी। हमारे दस दिन के इस पेजीनेशन कार्यक्रम से जुड़िये और बनें एक बेहतरीन पेजीनेटर।
इस कार्यक्रम से जुड़कर अबतक सैकड़ों पत्रकार व संपादकों ने अपने अखबार को बेहतरीन लुक दिया है और अपने समाचारपत्र को नियमित किया है। इससे उन्हें बड़ा फायदा हुआ है। तो आप भी इस कोर्स में इनरोल करें और बनें ऑलराउंडर पत्रकार।
अब ई-रेडियो इंडिया के साथ आपका अखबार और चैनल बनेगा नियमित और प्रभावशाली
सियासी आकड़ों में फंसे हैंकड़ों की खबर