- मेरठ, संवाददाता
फारूकी समाज सेवा मूवमेंट संगठन की ओर से मुख्यालय स्तिथ सराय फारूकी, दिल्ली गेट मेरठ पर वृहस्पतिवार सुबह नि:शुल्क जन सुविधा कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीयअध्यक्ष हाजी अब्दुल कादिर फारूकी ने किया।
आयोजित कैम्प में श्रम एंव रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ई-श्रम योजना के अंतर्गत फारूकी समाज जनों और क्षेत्रवासियों के नि:शुल्क ई-श्रम कार्ड बनाये जाने के लिए पंजीकरण किया गया।
इस मौके पर हाजी अब्दुल क़ादिर फारूकी ने कहा कि, जिस तरह से भाजपा सरकार गरीबों व पिछड़ो के प्रति गंभीर है ऐसा पूर्वर्ती सरकारों को नहीं देखा गया है जिसका नतीजा है कि वह गरीबों और पिछड़ों के कल्याण व लाभ के लिए नित योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।
ई श्रम कार्ड योजना से जहां एक तरफ असंगठित कामगारों को रोजगार व सामाजिक सुरक्षा मिलेगी वहीं दूसरी ओर प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार पाने के ज्यादा अवसर मिलेंगे। इस मौके पर कैम्प के आयोजन में सहयोग के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का आभार सहित धन्यवाद प्रस्तुत किया।
कैम्प के दौरान सैकड़ों लोगो ने ई श्रम का आवेदन किया। ई श्रम कार्ड बनाने में मौ0 हारून, कु0 परवीन, कु0 रुखसार, श्रीमती ऋतु शर्मा, दीपक कु0, विनीत शर्मा, कासिम का सहयोग रहा। इस मौके पर मंजूर, कय्यूम, जावेद सैफी, अय्यूब अंसारी, ज़ियाउल हक़, ज़ाहिद सलमानी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।