संवाददाता, ई रेडियो इंडिया
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार उत्तर प्रदेश में रैलियां करने में लगे हुए हैं। इसी बीच ओवैसी ने बारांबकी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कृषि कानूनों की तरह सीएए और एनआरसी को खत्म नहीं किया गया तो हम एक और नया शाहीनबाग खड़ा कर देंगे।
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी बारांबकी में एक चुनावा सभा में पहुंचे हुए थे। जहां से उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। औवेसी ने कहा जिस तरह से केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। ठीक उसी तरह एनपीआर, एनआरसी कानून को रद्द कीजिए। नहीं तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा।
हर तरफ सड़कों पर विरोध करने वाली जनता ही दिखाई देगी। ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं, वो गलती से राजनीति में आ गए हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा, ”हाय प्रधानमंत्री जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और बॉलीवुड एक्टर्स बच गए, अगर वो बॉलीवुड में होते, तो बेस्ट एक्टर के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते।