जनपद को कोरोना से रखना है सुरक्षित, कोताही बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे
- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
इसी श्रंखला में जनपद में लाॅकडाउन 4 के दौरान बाजार खोले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जबकि इसे सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक करते हुए व्यापारी मंडल के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं, ताकि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप जनपद में बाजार खुलवाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सभी व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का आवाहन करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बाजार में दुकानों का संचालन करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इतना ही नहीं, सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा सिविलाइजेशन एवं सभी के द्वारा मास्क लगाए जाने की व्यवस्था व्यापारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए।
दरअसल, यहां पर कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए व्यापारी मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को लिखित रूप में बाजारों के संचालन के लिए सुझाव उपलब्ध कराए गए हैं, जिसपर जिला-प्रशासन द्वारा अंतिम निर्णय लेते हुए जनपद में बाजार खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि बैठक में उपायुक्त उद्योग केंद्र के उपायुक्त श्रम विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण समेत व्यापारी मंडल के सम्मानित प्रतिनिधि गणों के द्वारा भाग लिया गया था।
Share this content: