गाजियाबाद: कहीं पर दबोचे फरार चल रहे मुलजिम तो कहीं से बरामद हुई चोरी की बाइकें

विशेष
unnamed

चोरी करने वाले 2 गिरोह के 6 शातिर चोरों पर की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनपद पुलिस शातिर अपराधियों के विरुद्ध लगातार ठोस कानूनी-कार्रवाई करती नज़र आ रही हैं। गौरतलब है कि इसी क्रम में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो गिरोह के छह शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट अधिनियम की कार्यवाही की गई है।

थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गणों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों और जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। आपको बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनपद पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों में हड़कंप मचा हुआ है और वह पुलिस की इस कार्रवाई से काफी खौफजदा नज़र आ रहे हैं।
बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लाॅकडाउन में भी शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख करते हुए एक से एक कड़े अभियान चलाए हुए हैं। जिससे जनपद के अपराधियों की कमर टूटती नज़र आ रही है, और वह अपने बिलों में छीपते नज़र हैं। इतना ही नहीं, एसएसपी ने समस्त क्षेत्राधिकारीयों और थाना प्रभारीयों को भी शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख करते हुए कड़ी कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया हुआ हैं, जिसका अनुपालन करती हुई जनपद पुलिस साफ-साफ नज़र आ रही है।

20200514 185641

पुलिस ने पकड़े 2 शातिर चोर, चोरी की मोटरसाइकिल सहित अवैध चाकू बरामद

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार लाॅकडाउन में भी शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना खोड़ा पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को इनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर सहित एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम अनु पुत्र बृजेश तिवारी और दूसरे ने शोभित पुत्र शिवानंद निवासी थाना खोड़ा गाजियाबाद बताया है। दरअसल, थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त गणों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया है।

20200514 190722

पुलिस के हत्थे चढ़ा एक गैंगस्टर, चल रहा था वांछित

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार लाॅकडाउन में भी शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिहानी गेट पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जोकि काफी समय से वांछित चल रहा था।

पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सुहेल पुत्र शाहबुर निवासी थाना कोतवाली गाजियाबाद बताया है। थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह की ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जोकि गैंगस्टर के अभियोग में काफी समय से वांछित चल रहा था, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान अपनी सक्रियता के चलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है।

Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com