History of 23 January in Hindi 23 January Birthdays in History: आपको इस कॉलम में रोजाना मिलेगा इतिहास के दिनों से सीख लेने का अवसर। इसलिए ई-रेडियो इंडिया को बुकमार्क करें या मोबाइल में एड शॉर्टकट टू होमस्क्रीन करें-
23 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएँ : History of 23 January in Hindi
- आज ही के दिन 1965 में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ने काम करना शुरू किया था.
- 1976 में आज के दिन गौतम बुद्ध के लापता शहर कपिलवस्तु को खुदाई के बाद ढूंढ़ निकाला गया था.
- 1977 में आज ही के दिन इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के खिलाफ आम चुनाव लड़ने के लिए कई राजनीतिक दलों को मिलाकर जनता पार्टी की स्थापना की गई.
- आज के दिन 2009 में फिल्मों और टेलीविज़न कार्यक्रमों में धूम्रपान के दृश्यों के प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया.
- आज ही के दिन 1920 में वायु परिवहन और वायु डाक सेवा की शुरुआत हुई थी.
23 जनवरी को जन्मे व्यक्ति : 23 January Birthdays in History
- आज के दिन 1897 में भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था.
- 1926 में महाराष्ट्र की राजनीति की नब्ज समझने वाले बाल ठाकरे का जन्म हुआ था.
- आज ही के दिन 1897 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म हुआ था
23 जनवरी को हुए निधन : 23 January Deaths In History
- 1664 में शिवाजी के पिता शाहूजी का निधन हुआ था.
- 2002 में आज के दिन अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तान के कराची से अपहरण कर लिया गया। बाद में उनकी हत्या कर दी गई।
- आज ही के दिन 1963 में था भारत के प्रसिद्ध कांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन का निधन हुआ था।