Ghaziabad LockDown: Police की सख्ती से मुरादनगर में लोग दुबके घरों, बेवजह घूमने पर वाहन हो रहे जप्त
- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद प्रभात कुमार और उनकी टीम के थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह व एसआई निरंजन सिरोही समेत दर्जनों पुलिसकर्मी बस अड्डा पड़ाव चौकी से लेकर पैदल भ्रमण करते हाईवे-58 होते हुए रावली रोड पहुंचे। इसके बाद थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होते हुए बस अड्डा पड़ाव चौकी पर काबिंग को खत्म किया।
बता दें कि पुलिस ने सड़कों पर मिले कुछ संदिग्ध वाहन चालकों कि तलाशीयां भी ली है, संदिग्ध व्यक्तियों को सख्त अंदाज में हिदायत भी दी तो वहीं कुछ वाहनों को अपने कब्जे में भी लिया हैं।
बेवजह घूम रहे लोगों को हड़का कर घरों में रहने की हिदायत भी… गाजियाबाद पुलिस की सख्ती के चलते मुरादनगर में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं….
Share this content: