जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल इंटर की बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है। परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए विद्यालय अपने शिक्षकों का डाटा आनलाइन कर रहे हैं।
जिले के सभी वित्तपोषित और वित्तविहीन विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि अपने यहां तैनात शिक्षकों की डिटेल ऑनलाइन कर दें। ताकि परीक्षा शुरू होने से पहले कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जा सके। हालांकि बोर्ड से परीक्षा के लिए अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित का कहना है कि परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन चेकिंग के लिए सर्विलांस व्यवस्था को ठीक कराया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों का आईपी एड्रेस लेकर उसे फीड किया जा रहा है ताकि परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम से ही परीक्षा की मानीटरिंग की जा सके। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 230 केंद्र बनाए गए हैं। अनुमोदन के लिए सूची बोर्ड और शासन को भेज दिया है।
केंद्रों का अनुमोदन हो जाने के बाद कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बोर्ड परीक्षा में कुल 1,49,033 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के 78,606 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 39,729 छात्र और 38,877 छात्राएं के परीक्षा में शामिल हैं। इंटरमीडिएट में 70,427 परीक्षार्थी में शामिल होंगे। जिसमें 34,405 छात्र और 36,022 छात्राएं शामिल है। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठन के लिए सीट आदि की व्यवस्था पूरी हो चुकी है। परीक्षा की सुचिता के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगवा दिया गया है।