- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू के अंतर्गत एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिहानी गेट पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने शुक्रवार देर रात्रि नंदग्राम चौराहे के ए-ब्लॉक जीआईसी गेट के पास से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस को इसके पास से अवैध शराब के 36 पव्वे हरियाणा मार्क के बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं, पुलिस को इसके पास से लूट का एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जोकि थाना सिहानी गेट गाजियाबाद से ही संबंधित है। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम दीपक भरतवाज पुत्र त्रिदेवी भरतवाज निवासी थाना हाल थाना सिहानी गेट एवं थाना खुर्जा बुलंदशहर बताया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसे लाॅकडाउन में शराब नही मिल रही थी इसलिए वह अवैध शराब को चोरी-छिपे बेचने के लिए ले जा रहा था। इसके अलावा अभियुक्त ने बताया कि बरामद हुआ लूट का मोबाइल फोन उसने अपने साथी आकाश पुत्र विनोद निवासी थाना सिहानी गेट के साथ मिलकर गत् 15 फरवरी को आश्रम रोड के नंदग्राम से एक व्यक्ति से छीना/लूटा था।
थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जोकि अवैध शराब के साथ व लूट के मोबाइल फोन सहित चेकिंग के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि लूट की घटना में शामिल इसके साथ आकाश की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन के करीब मुकदमें जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है और इसके फरार साथी आकाश की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी हैं।
थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जोकि अवैध शराब के साथ व लूट के मोबाइल फोन सहित चेकिंग के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि लूट की घटना में शामिल इसके साथ आकाश की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन के करीब मुकदमें जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है और इसके फरार साथी आकाश की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी हैं।
एक वर्ष से धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित चल रहा शातिर आरोपी गिरफ्तार
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा लॉकडाउन/जनता कर्फ्यू में भी वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना कविनगर पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने एक वर्ष से धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
बता दें कि पकड़े गए वांछित का नाम विजयन्त जैन पुत्र विजय कुमार जैन निवासी थाना लिंक रोड गाजियाबाद है। वहीं, थाना कविनगर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध धोखाधड़ी के आधा दर्जन अभियोग थाना कविनगर, सिहानी गेट और थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद में भी दर्ज हैं।
वहीं, पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया शातिर अभियुक्त अब तक जाने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। इतना ही नहीं, शातिर अभियुक्त लगभग एक वर्ष से धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित चल रहा था। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है।
चेकिंग के दौरान एक वांछित गिरफ्तार, अवैध चाकू बरामद
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू में भी एसएसपी कलानिधि नैथानी और सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना कविनगर पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई, जब पुलिस ने शनिवार सुबह बाबूधाम के मटियाला मोड़ के पास से एक वांछित को गिरफ्तार किया, जोकि थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को इसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है।
तो वहीं, पुलिस को पकड़े गए वांछित अभियुक्त ने अपना नाम मोनिश पुत्र स्वर्गीय नेम सिंह निवासी थाना कविनगर गाजियाबाद बताया है। थाना कविनगर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त तेजतर्रार किस्म का अपराधी है, जोकि लॉकडाउन में भी थानाक्षेत्र में सक्रिय था। जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है, जो चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा था। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com