बरेली। आला हजरत के 107वें उर्स में उमड़ी अपार भीड़ के बीच पूरे शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की कमान एडीजी रमित शर्मा ने खुद संभाली। सुबह से लेकर देर शाम तक एडीजी लगातार सड़कों पर गश्त करते और व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।
जायरीनों के घर लौटने के समय जब शहर की मुख्य सड़कें जाम से कराह उठीं, तब एडीजी रमित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बल को दिशा-निर्देश दिए और ट्रैफिक को सुचारु करने में जुट गए। सैटेलाइट बस अड्डा, बरेली कॉलेज मार्ग, जंक्शन रोड और पुराने शहर की गलियां—हर जगह एडीजी की मौजूदगी ने पुलिसकर्मियों को सतर्क बनाए रखा।
कंट्रोल सेंटर से भी रखी बारीकी से नजर
एडीजी ने मंडलीय कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और एसएसपी अनुराग आर्य के साथ नगर निगम स्थित कमांड सेंटर पहुंचकर मॉनिटरिंग की। यहां लगे हाईटेक कैमरों से उन्होंने शहरभर की गतिविधियों पर नजर रखी और तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए।
जायरीनों से की अपील
एडीजी ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ खड़े होकर लोगों से धैर्य बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील भी की। उनकी मौजूदगी से पुलिस बल और प्रशासनिक अमले में अलग ही उत्साह देखा गया।
सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था
पूरे आयोजन के दौरान एडीजी ने सुनिश्चित किया कि कहीं भी अफरा-तफरी या अव्यवस्था न फैले। शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
