किस्मत वाले होते हैं जिन लोगों को बिस्तर पर पड़ते ही नींद आ जाती है। आजकल लोगों को नींद नहीं आने की समस्या काफी बढ़ गई है। अच्छी और गहरी नींद हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है। सोने से हमारी बॉडी और उसके सारे अंग रिपेयरिंग में लग जाते हैं। नींद से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है। सोचने समझने की शक्ति बढ़ती है और दिमाग शांत और स्वस्थ बनता है। हालांकि अच्छी नींद के लिए कई कारक हैं जो जिम्मेदार हो सकते हैं। अच्छा बिस्तर, शांत माहौल, नॉर्मल टेंपरेचर और दिमाग में सुकून होने से नींद अच्छी आती है। हालांकि पिछले कुछ सालों में नींद नहीं आने की समस्या लोगों में काफी बढ़ गई है। इसके पीछे में कई कारण हैं। आप कुछ आदतों को बदलकर अच्छी गहरी नींद पा सकते हैं।
गैजेट्स से बना लें दूरी
आजकल लोग मोबाइल और टीवी देखते हुए सोने की कोशिश करते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि इससे उन्हें नींद आ जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है। फोन, लैपटॉप और टीवी की ब्लू लाइट हार्मोन मैलेटोनिन के उत्पादन में बाधा डालता है ये हार्मोन हमारी नींद के लिए जरूरी है। अगर अच्छी नींद लेना चाहते हैं तो सोने से कम से कम 1 घंटे पहले इन गैजेट्स का इस्तेमाल बंद कर दें। अगर बहुत जरूरी है तो ब्लू लाइट फिल्टर का उपयोग करें।
सोने जागने का एक समय सेट करें
लाइफस्टाइल खराब होने पर लोग किसी भी वक्त सोते और जागते हैं। इससे नींद पर बुरा असर पड़ता है। हमारी बॉडी सर्केडियन रिदम पर काम करती है। इसमें 24 घंटे का साइकिल होता है। अंधेरे और उजाले से ये रिदम कंट्रोल होता है। इसलिए सोने और जागने का एक समय निर्धारित करें। इससे आपकी बायलॉजिकल क्लॉक भी सेट रहेगी। इससे आपकी नींद की समस्या भी दूर हो जाएगी।
सोने से पहले अपनाएं ये टेक्निक
बिस्तर पर बैठकर बुक्स पढना, सोने से पहले गर्म पानी से नहाना… ये आपको नींद अच्छी लाने में मदद करेंगे। सोने से पहले अगर आप थोड़ी देर मेडिटेशन करते हैं या फिर ब्रीदिंग एक्सरसाइज करते हैं तो इससे नींद अच्छी आती है। इससे माइंड को रिलैक्स मिलता है। ब्रीदिंग एक्सरसाइज के लिए मसल्स को रिलेक्स दें और साथ में 4,7,8 की टेक्निक अपनाएं। इसमें आपको नाक से सांस लेनी है जब तक आप 4 तक काउंटिंग न कर लें। अब 7 बार गिनने तक सांस रोकनी है और फिर 8 बार गिनने तक मुंह से सांस लेनी है। इससे शरीर रिलेक्स होगा और अच्छी नींद आएगी।