- बागपत, संवाददाता
भारतीय पुनर्वासन परिषद, नई दिल्ली द्वारा घोषित द्वितीय वर्ष के परीक्षाफल में सेजल दांगी पुत्री सुभाष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रीता तोमर पुत्री रामफल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विपुल धाम पुत्र विजयपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
इस मौके पर कॉलेज निदेशक डॉ. संजीव आर्य ने बताया की कॉलेज का परीक्षाफल 100% रहा ।D.Ed प्रथम वर्ष में मीनल कौशिक एवं निशु तोमर ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा शिखा रानी पुत्री यशपाल एवं सोनम तोमर पुत्री कंवरपाल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया अक्षय तोमर पुत्र कंवरपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
लुहारी निवासी सेजल दांगी पुत्री सुभाष सिंह ने सर्वाधिक 88% अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया l
इस मौके पर डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि अन्य छात्र मेधावी छात्राओं से प्रेरणा ने निराश ना हो ।
समय अनुशासन एवं शालीनता से अध्ययन करें तो जीवन में कामयाब होंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक कुमार ने की ।
कार्यक्रम का संचालन कोर्स कोआर्डिनेटर राहुल सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. जावेद अली, डॉ. ओमपाल धनकर, अंकित मलिक, स्पेशल स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव प्रजापति, हिमांशी तोमर, मोनिका आर्य, प्रियंका शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
Acomplete Solution of your problem
अगर आप भी ‘ई-रेडियो इंडिया’ में कोई आलेख, समाचार या वीडियो न्यूज के लिए वीडियो भेजना चाहते हैं तो 9808899381 पर ह्वाट्सएप करें और info@eradioindia.com पर मेल करें। आप अपनी प्रतिक्रयाएं भी हमें भेज सकते हैं। हमें आपका इंतजार रहेगा।
/advt