मेरठ। आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार जारी है। पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के बीच ही शुक्रवार को कमर्शियल रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए गए। कमर्शियल रसोई गैस में करीब 250 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। इसके साथ ही मेरठ में अब 19 किलो के सिलेंडर में 249 रुपये बढ़े हैं। इस तरह से यह अब 2244 रुपये का हो गया। वहीं दूसरी ओर पांच किलो के गैस सिलेंडर में में 69 रुपये बढ़ गए और इस तरह से यह अब 553 रुपये का हो गया।
इस प्रकार रहेंगे अब दाम
वहीं सहारनपुर में कमर्शियल रसोई गैस पर ₹242 बढ़े, इस प्रकार 19 किलो का सिलेंडर 2280 रुपये का हो गया है। इस बीच बागपत में कमर्शियल रसोई गैस पर ₹249 बढ़े और 19 किग्रा का सिलेंडर 2244 रुपये का हुआ। दूसरी ओर मुज़फ्फरनगर में कमर्शियल रसोई गैस पर ₹251 बढ़े हैं। 19 किग्रा का सिलेंडर अब 2281 रुपये का हुआ है, पहले 2030₹ था। यह महंगाई की मार है। आपको बता दें कि इसके पहले घरेलू रसाई गैस के दामों में भी इजाफा हो चुका है। इस बीच शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के रेट नहीं बढ़े, वरना करीब-करीब हर रोज इनके दाम बढ़ रहे हैं। वहीं बिजनौर में कमर्शियल सिलेंडर अब 2276 रुपये का मिलेगा। शामली में 19 किग्रा का सिलेंडर 2255 रुपये का हो गया है, इसमें 247 रुपये बढ़े हैं।
घरेलू के बाद कमर्शियल गैस के भी बढ़े दाम
वहीं बुलंदशहर में कमर्शियल गैस का सिलेंडर 2013 रुपये से बढ़ाकर 2260 रुपये का कर दिया गया है। इसमें एक साथ 247 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि पांच किलो के कॉमर्शियल गैस 573 रुपये से बढ़ाकर 635.50 रुपये कर दिया गया है। छह दिन पूर्व घरेलू गैस 14 किलो के सिलेंडर को 907 रुपये से बढ़ाकर 957 रुपये कर दिया गया है। ऐसे में घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपये प्रति सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है।
रेस्तरां में खाना हो सकता है महंगा
यह पहली बार नहीं है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हो, इसके पहले भी दामों में इजाफा हो चुका है। बीते दिनों भी व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दाम में इजाफा हुआ था। सिलेंडर के रेट बढ़ जाने पर रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर इसकी मार पड़ी थी। अब शुक्रवार को एक बार फिर अचानक करीब ढाई सौ रुपये रेट बढ़ने के कारण इसका असर देखने को मिल सकता है। रेस्टोरेंट, होटलों में नाश्ता और खाना अब और भी महंगा हो जाएगा। मतलब यह हुआ कि आम आदमी के जेब पर इस बढ़ोतरी का सीधा असर पड़ने वाला है।