मेरठ। विधानसभा चुनाव 2022 up election 2022 के तहत क्षेत्रों में दस फरवरी को होने वाले के मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जो गुरुवार को बूथों पर मतदान कराएंगी। जनपद की मेरठ कैंट, शहर, मेरठ दक्षिण, सिवालखास, किठौर, सरधना और हस्तिनापुर विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए सुबह से तैयारी शुरू हो गई थी। सुबह मतदान कर्मी ईवीएम ओर वीवीपैट मशीनों को प्राप्त करने के लिए चुनाव संचालन केंद्र पर पहुंच गए थे। इस दौरान संबंधित कर्मचारिरयों को विधानसभा वार ईवीएम सौंपी गई। दस फरवरी को मतदतान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मेरठ से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना शुरू हो गई।
विक्टोरिया पार्क में फंसी बसें, पोलिंग पार्टी रवाना करने में हो रही है देरी
विक्टोरिया पार्क में बारिश का पानी भरा होने के कारण भारी दिक्कतों का कारण सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ के कारण मतदाता स्थल पर जाने वाली बसें फंस गई है। मौके पर डीएम और एडीएम पहुंचे और दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ट्रेफिक जेके श्रीवास्तव ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जेसीबी और ट्रैक्टर लगवाकर हाइड्रा की मदद से बसें बाहर खिचंवाकर बाहर निकलवानी शुरू की है। इसके चलते पोलिंग पार्टी रवाना होने में काफी देर लग रही है।
विधानसभा चुनाव 2022 के तहत तैनात किये गये सह नोडल अधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेश के द्वारा पोलिंग पार्टियाँ 09 फरवरी को अपने आवंटित पोलिंग स्टेशन पहुँचने तथा 10 फरवरी की सायं वापस आने की रिपोर्ट एवं 10 फरवरी 2022 को प्रत्येक 02-02 घण्टे में मतदान का प्रतिशत प्राप्त करने हेतु श्री सी0पी0 तिवारी, सचिव, मेरठ विकास प्राधिकरण/नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम मेरठ की अध्यक्षता में कलैक्टेट में स्थित जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ में उपस्थित रहकर विधान सभावार किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करने हेतु 43-सिवालखास हेतु श्री मोती लाल व्यास, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 मो0न0 7017300812, 44-सरधना हेतु श्री अजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मेरठ, मो0न0 7518024005, 46-किठौर हेतु सुश्री पंखुरी जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), मेरठ, मो0न0 8447216635, 47-मेरठ कैण्ट हेतु श्री सुशील कुमार, बाल विकास अधिकारी दौराल/प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, मेरठ मो0न0 7037676370, 48-मेरठ शहर हेतु श्री जावेद खान, परियोजना अधिकारी, नेडा, मेरठ मो0न0 9415609062, 49-मेरठ दक्षिण हेतु श्री प्रदीप सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता, मेरठ मो0न0 9528371384 को सह नोडल अधिकारी नामित कर तैनात किया गया है।
उन्होने बताया कि ई0वी0एम0 के लिए श्री सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति), मेरठ मो0न0 9454416683 एवं श्री पी0पी0 अत्री, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 साकेत मेरठ मो0न0 8077725066 को नामित किया गया है।
ई0बी0ए0 की समस्त सूचना दूरभाष सं0 0121-2666740 पर प्राप्त होंगी। उन्होेने बताया कि कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ को किसी भी प्रकार की सूचना दूरभाष नम्बर 0121-2666710, 0121-2666720, 0121-2666730, 0121-2666740 या टोल फ्री नम्बर 1950 पर दी जा सकती है।
दूरभाष हैल्पलाईन नम्बरों की सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। उन्होेने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी विधानसभाओं से सम्बन्धित पोलिंग पार्टियांे के प्रस्थान एव वापसी होने की सूचना व दिनांक 10 फरवरी 2022 को प्रत्येक 02 घण्टे के अन्तराल पर मतदान प्रतिशत की सूचना संकलित करेंगे।
विधानसभा चुनाव 2022 up election 2022 को लेकर 20 मार्च तक जनपद मे लागू रहेगी धारा-144
जिला मजिस्ट्रेट के0 बालाजी ने बताया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 एवं वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत एवं आगामी माह/दिनों में गुरू गोविन्द सिंह जयंती/गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, मौ0 हजरत अली का जन्म दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली आदि पर्व के अतिरिक्त लोक सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षायें एवं विभिन्न आयोगो तथा महाविद्यालयों की परीक्षाओं के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुये जनपद मेरठ की शांति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाले जा सकने के दृष्टिगत जनपद में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 दिनांक 07 फरवरी 2022 की प्रातः 06 बजे से प्रभावी होकर 20 मार्च 2022 की मध्यरात्रि 12-00 बजे तक जनपद के सभी 31 थाना क्षेत्रों में जिसमें महिला थाना सम्मिलित है लागू रहेगी ।
जनपद में 1540 बूथों पर होगी वेबकास्टिंग-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि जनपद मेरठ में कुल 2625849 मतदाता है जिसमें से 1428672 पुरूष मतदाता, 1196954 महिला मतदाता व 218 अन्य मतदाता है। उन्होने बताया कि जनपद में 2962 मतदेय स्थल (बूथ) है तथा 1172 मतदान केन्द्र है। उन्होंने बताया कि सातो विधान सभा में मिलाकर कुल 80 प्रत्याशी है। उन्होने बताया कि 1540 बूथो पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु 283 सैक्टर मजिस्टेट, 27 जोनल मजिस्टेट तथा 39 स्टेटिक मजिस्टेट बनाये गये है। उन्होेने बताया कि जनपद में 409 क्र्रिटिकल मतदान केन्द्र है। उन्होने बताया कि जनपद में प्रत्येक विधान सभा में 01-01 बूथ को पिंक बूथ (महिलाओ द्वारा संचालित) बनाया गया है तथा प्रत्येक विधान सभा में 01-01 बूथ को माॅडल बूथ भी बनाया गया है।
नियुक्त किये विशेष व्यय प्रेेक्षक
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा उ0प्र0 राज्य के लिए श्री बी0आर0 बाला कृष्णन (आईआरएस, रिटायर्ड, आई0आर0एस 83) को विशेष व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका सीयूजी मोबाइल नंबर 9454421568 है। उन्होने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना विशेष व्यय प्रेक्षक को उनके सीयूजी नंबर पर दी जा सकती है।