पीलीभीत। धर्म विशेष नाम पर जब कटरता हावी हो जाती है तो दूसरे धर्म के लोगों का वहां रहना कितना मुहाल हो जाता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण पड़ोसी देश बांग्लादेश में दिखाई पड़ रहा है।
इस कार्य में भी हिन्दू महासभा एक बार फिर सबसे पहले आगे आयी है। बांगलादेश के रवैये को आईना दिखाते हुए मानवता का पाठ सिखाया है। जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा है कि पड़ोस के देश बांगलादेश में रहा रहा हिन्दू भी हमारा ही भाई है और सिर्फ इसलिए कि आपके देश में आपकी आबादी अधिक है और हमारे भाई अल्पमत में आप द्वारा हमारे भाईयों को उत्पीड़ित करना सरासर मानवता की हत्या है।
इसको लेकर हिंदू महासभा युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा की अगुवाई में शहर के छतरी चौराहे पर अपने दर्जनों साथियों संग बांग्लादेश सरकार का पुतना दहन किया और नारे लगाए। पुतला दहन करने वालों में जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा और प्रदेेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के अतिरिक्त जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, विपुल पांडेय, हरिओम मिश्रा, सर्वेश कश्यप, मनोज वर्मा, अनिल कुमार, अर्जुन सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, आकाश कोहली, चेतन श्रीवास्तव, लवी सिंह, सनी कश्यप, अजय शर्मा, दीपक राजपूत, सुमित पाठक आदि सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।