दबंगों से आजिज आकर गैंगरेप पीड़िता ने छोड़ दिया गांव

https://youtu.be/q3FZYdlEPKw
  • मनोज मिश्र || मेरठ

जनपद मेरठ के किठौर क्षेत्र की एक गैंगरेप पीड़िता ने अपनी माँ के साथ गांव छोड़ दिया। आरोपी पीड़ितों को खुले आम धमकी दे रहे हैं, पीड़िता अपनी माँ व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों के साथ शानिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। 

पीड़िता के अनुसार, किठौर क्षेत्र के गांव में नवंबर- 2020 में उसके साथ गैंग रेप हुआ। पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज करने के बावजूद अब तक पुलिस आरोपियों को हिरासत में नही ले पाई है।

2 जनवरी को आरोपियों ने घर मे घुस कर पीड़िता के साथ मारपीट की और केस वापस लेने का दबाब बनाया। मुस्लिम मंच के प्रांत संयोजक का कदीम आलम, प्रांत संयोजक मौलाना हमीदुल्ला राजशाही, जिला सह संयोजक मोहम्मद यामीन मालिक ने कहा कि पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ है। इसलिए मुकदमे में 376-डी की धारा बढ़ाई जाए। इसके साथ साथ आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लिया जाय।

PUPSVM
image description

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: [email protected]
e service mantra profile Copy