![संत रामपाल जी महाराज के बोधि दिवस पर भंडारा 2 sant rampal ji maharaj](https://eradioindia.com/wp-content/uploads/2025/02/maxresdefault-1024x576.jpg)
संत रामपाल जी महाराज के बोधि दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों को आमंत्रित किया गया है।
भंडारा शामली-मेरठ करनाल हाइवे पर झिंझाना जनपद शामली में आयोजित किया जा रहा है। भण्डारे का आयोजन संत रामपाल जी महाराज के भगतों द्वारा 6 से 8 फरवरी एवं 15 से 17 फरवरी तक सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक आयोजित होगा।
कबीरदास जी के 507वें निर्वाण दिवस की धूम
संत रामपाल जी महाराज के भक्तों ने बताया कि आयोजन करने के पीछे कबीरदास जी का निर्वाण दिवस एवं संत रामपाल जी महाराज का बोधि दिवस है। इस दौरान समाज को सकारात्मक संदेश व एकता का संदेश देने का काम किया जायेगा। आपको बता दें कि संत रामपाल जी महाराज कबीर पंथ को मानने वाले हैं तथा कबीर को ही परमेश्वर मानते हैं। उनके नियमों व वाणी को ही प्रथम मानकर समाज को सहयोग करने की बात करते हैं।
आप भी भेजें अपनी रचानाएं
साथियों, आप भी अपनी कविता, रचनाएं एवं सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियों को ही रेडियो इंडिया की ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। पसंद आने पर आपकी रचनाओं को आपके फोटोग्राफ एवं नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा। हमारा संपर्क विवरण इस प्रकार है-
Email: [email protected], [email protected]
Whatsapp: 9808899381, 9458002343
![संत रामपाल जी महाराज के बोधि दिवस पर भंडारा 3 संत रामपाल जी महाराज के बोधि दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन](https://eradioindia.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-09.01.28_e1aab336-658x1024.jpg)