Brahma Kumaris Vasant Vihar Center प्रभारी बीके खीर व बीके विकास ने रक्षा बंधन का सच्चा परिचय देते हुए राखी का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया। इस दौरान सभी को राखी बांधते हुए सौगात दिया व प्रसाद वितरण किया।
बीके विकास ने इस दौरान बताया कि Brahma Kumaris Vasant Vihar Center प्रभारी बीके खीर के साथ इस बार रक्षाबंधन का पर्व बेहद शानदार रहा और लोगों के साथ मिलकर इसे मनाने का अपना अलग ही आनंद है। जिस प्रकार से रक्षा बंधन पर हम एक दूसरे की रक्षा व परवाह करने का भाव लेते हैं उसी प्रकार हम अपने जीवन में भी परमात्मा को उतारने का संकल्प लें तो जीवन बेहद शांत व स्थिर हो जाएगा और जीने का दोगुना आनंद आएगा।
Brahma Kumaris Vasant Vihar Center पर प्रत्येक पर्व के दौरान इंवेंट होते रहते हैं और बीके ब्रदर्स व सिस्टर्स के सेवाभाव के चलते यह कार्यक्रम अत्यंत शालीन होता है।
Brahma Kumaris Vasant Vihar Center की अन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए आप मोबाईल नंबर 9650692182, 9643643682, 8700645134 पर बीके खीर व बीके विकास जी से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप भी ‘ई-रेडियो इंडिया’ में कोई आलेख, समाचार या वीडियो न्यूज के लिए वीडियो भेजना चाहते हैं तो 9808899381 पर ह्वाट्सएप करें और info@eradioindia.com पर मेल करें। आप अपनी प्रतिक्रयाएं भी हमें भेज सकते हैं। हमें आपका इंतजार रहेगा।
/advt