आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहना उनका सबसे बड़ा अपमान : राहुल

rahul gandhi

बदनावर (धार)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आदिवासियों के बीच बिना किसी का नाम लिए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने आदिवासियों को वनवासी कहना शुरु कर दिया है और ये आदिवासियों का सबसे बड़ा अपमान है।

श्री गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में आमसभा को संबोधित किया।
इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी उपस्थित थे।