नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बाढ़ ग्रस्त हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों को पीएम केयर्स फंड से अतिरिक्त राहत राशि उपलब्ध कराई जाए।
खड़गे ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश के कारण कई लोगों की मृत्यु दुखद एवं पीड़ादायक है। बारिश और बाढ़ के मुद्दे को लेकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है। वहां राहत कार्यों में तेजी आई है और मूसलाधार बारिश ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए, खराब मौसम के बावजूद हर संभव प्रयास जारी है। ऐसे में बाढ़ग्रस्त राज्यों को केद्र सरकार को भी आर्थिक मदद देनी चाहिए।
खड़गे ने कहा कि हिमाचल में पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा और जान-माल का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हर संभव मदद मिलेगी। खड़गे ने कहा कि उन्होंने सभी कांग्रेस विधायकों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में प्रभावित लोगों की हर प्रकार से मदद करें। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है।