CM Adityanath in Chandauli UP: 30 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं योगी

CM Adityanath in Chandauli UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली का दौरा, सीएम के आगमन को लेकर के शासन प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद चंदौली को 30 करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे और इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपने वक्तव्य देंगे।

बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतरेगा, इस बात की जानकारी आईजी जोन वाराणसी एस के भगत ने दी है। इस दौरान आईजी ने कहा है कि अराजक तत्वों पर गंभीर नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार के अवांछनीय तत्वों को कार्यक्रम स्थल के आसपास भी फटकने नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यह तय किया है कि कार्यक्रम स्थल पर बिना कोरोनावायरस की जांच किए कोई भी प्रवेश नहीं कर पाएगा, कार्यक्रम स्थल पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य है और कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करना जरूरी है।

कुल मिलाकर देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह चंदौली का दौरा कितना महत्वपूर्ण होगा। खासकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में समस्त पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी रणनीति को लेकर के जनता के बीच में जा रही हैं। वहीं पर भारतीय जनता पार्टी पिछले 4 वर्षों से सत्ता में है और इस दौरान किए गए अपने सभी कार्यों को गिना रही है।

About News Desk 1275 Articles
आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को [email protected] पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।