जननायक कर्पूरी ठाकुर की सौंवीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए नीतीश कुमार
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक कर्पूरी ठाकुर की सौंवीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2007 से वर्ष 2023 तक हर साल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का अनुरोध करते रहे। चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर राजग की। अब केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया है, जिसके लिए मैं केंद्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्पूरी के पुत्र रामनाथ ठाकुर को भी प्रधानमंत्री ने फोन कर बधाई दी है। आज हम लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के कार्यों को आगे बढ़ाया है, लेकिन आजकल लोग परिवारवाद को आगे बढ़ाते हैं। जब जननायक कर्पूरी ठाकुर का देहावसान हो गया, तब हम लोगों ने उनके सुपुत्र रामनाथ ठाकुर को आगे बढ़ाया। उन्हें पार्टी में स्थान दिया, मंत्री बनाया व सांसद बनाया। आजकल बहुत लोग अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, लेकिन जननायक ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया।
नीतीश कुमार ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने ही पहली बार वर्ष 1978 में पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत और अति पिछड़ा वर्ग को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया। अति पिछड़ा वर्ग ज्यादा गरीब है और उनकी संख्या भी ज्यादा है। जननायक के कार्यों को हमें हमेशा याद रखना है। उन्होंने ही पहली बार बिहार में शराबबंदी लागू की लेकिन समय से पहले ही उन्हें पद से हटा दिया गया, फिर शराबबंदी भी खत्म हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग का कल्याण होना चाहिए। जिस सरकारी आवास में जननायक ठाकुर रहते थे, उसे आज भी संग्रहालय के रूप में सुरक्षित रखा गया है। मुख्यमंत्री रहते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने जाति आधारित गणना का काम करवाया। इसमें जाति की गणना के साथ-साथ एक-एक परिवार की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया गया। आरक्षण की सीमा को बढ़ाया है। अनुसूचित जाति की आरक्षण सीमा को 20 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति का 2 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 25 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग को 18 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ दिया। 50 प्रतिशत से आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया। अपर कास्ट में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया है, जिसे हमलोगों ने भी अपने राज्य में लागू किया है। कुल मिलाकर आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत हो गई है। जाति आधारित गणना के बाद यह बात सामने आई कि सभी जाति, वर्ग, धर्म में गरीब परिवार है। इनकी संख्या 94 लाख है। हमलोग प्रत्येक गरीब परिवार को 2-2 लाख रुपये देंगे ताकि वे अपना कार्य कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रति हमलोगों की श्रद्धा है। हम उनके परिवार की भी इज्जत करते हैं। हम राज्य के हित में काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मैं जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रति अपनी श्रद्धांजलि निवेदित करता हूं।
Press Club Meerut को लेकर लगभग 150 पत्रकारों ने हुंकार भरी। कार्यक्रम लगभग डेढ बजे…
एडिलेड। सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच इस हफ्ते होने वाली महत्वपूर्ण…
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि भारत के 5एफ विजन – फार्म (खेत) से…
नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘विकसित…
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ की…
KMC Cancer Hospital में अन्तर्राष्ट्रीय ओएमएफ डे के अवसर पर कैंसर गोष्ठी का आयोजन किया…
This website uses cookies.