वेट लॉस की चाहत में महंगी से महंगी डाइट लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर आप भी घर की किचन में मौजूद कुछ नेचुरल चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, तो ये समझदारी का सौदा बिल्कुल भी नहीं है।
आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से वजन बढ़ने की समस्या बहुत तेजी से आम होती जा रही है। इसकी वजह से व्यक्ति ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम जैसी अनेक तरह की बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। इस मोटापे की वजह से समाज का एक बहुत बड़ा तबका बीमारियों का शिकार बनता जा रहा है। ऐसे में इससे मुक्ति पाना आसान तो नहीं. लेकिन नामुमकिन भी नहीं है।
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 5 हर्बल ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें डिनर के बाद पीने से मोटापे की समस्या से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है। जी हां, इन ड्रिंक्स से न सिर्फ आप तेजी से बढ़ती चर्बी को पिघला सकते हैं बल्कि शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानें।
1) नींबू पानी और शहद
नींबू पानी में मौजूद विटामिन सी, वजन घटाने में काफी मददगार हो सकता है। वहीं, शहद में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर के मेटाबॉलिक रेट को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में, डिनर के बाद नींबू पानी में शहद मिलाकर पीने से पाचन में सुधार हो सकता है और वजन कम करने में मदद मिल सकती है।
2) ग्रीन टी
डिनर के बाद ग्रीन टी पीने से भी वजन कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद कैटेचिन नामक यौगिक मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाता है। इसे बनाने के लिए आप ग्रीन टी को पानी में उबालें और फिर इसमें थोड़ा-सा शहद और नींबू का रस मिलाएं।
3) अदरक की चाय
अदरक में जिंजरॉल नामक यौगिक पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ा सकता है। यही वजह है कि डिनर के बाद अदरक की चाय पीना भी फायदेमंद है, इसे बनाने के लिए अदरक को पानी में उबालें और इसमें थोड़ा शहद या नींबू का रस मिलाएं। डिनर के बाद इस चाय को पीने से तेजी से वेट लॉस किया जा सकता है।
4) तुलसी की चाय
तुलसी में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो वजन कम करने में फायदेमंद हो सकते हैं। तुलसी चाय बनाने के लिए तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें और इसमें थोड़ा शहद या नींबू का रस मिलाएं। डिनर के बाद रोजाना इस चाय को घूंट-घूंट करके पिएंगे, तो कुछ ही वक्त में मोटापा कम होता नजर आने लगेगा।
5) पुदीने की चाय
पुदीने को पाचन में सुधार के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैली फैट को कम करने के लिए इससे बनी ड्रिंक्स असरदार साबित होती हैं? डिनर के बाद पुदीने की चाय पीते हैं, तो इससे गैस, एसिडिटी जैसी तकलीफें दूर रहती हैं और वेट लॉस भी आसान हो जाता है।