सुलतानपुर। निषाद भवन विनोवापुरी में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में आगामी 03 जनवरी को माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर “मोस्ट प्रतिभा सम्मान“ समारोह की तैयारी के अनुक्रम में मीटिंग की गई।
कार्यक्रम के संचालक ’बौद्धाचार्य’ राजकुमार गौतम ने बताया कि विगत वर्षों की भांति माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर आगामी 03 जनवरी को मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन जिला मुख्यालय सुलतानपुर में किया जाएगा और उक्त अवसर पर निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटरों/पाठशालाओं के संचालकों/शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछड़े क्षेत्रों में बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान जनपद सुलतानपुर व जौनपुर में दर्जनों निःशुल्क मोस्ट पाठशालाएं चलाई जा रही हैं। मोस्ट कल्याण संस्थान के संस्थापक सदस्य सन्तराम निषाद ने बताया कि मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर निःशुल्क मोस्ट पाठशालाओं के संचालको में भारी उत्साह है। मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 के आयोजक से.नि. फौजी सन्तोष सोनकर ने बताया कि 03 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संस्थान की विचारधारा से जुड़े लोगों में दायित्व का बंटवारा कर दिया गया है और सभी साथियों को युद्ध स्तर पर लग कर कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने का निर्देश दे दिया गया है।