जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव की होने वाली 14-15 दिसम्बर के दो दिवसीय विजय यात्रा के सन्दर्भ तैयारी बैठक आयोजित की गई । जिसमें विजय यात्रा के प्रभारी विधान परिषद सदस्य संजय लाठर, सुनील यादव साजन, व आनंद भदौरिया, ने विभिन्न मुद्दों पर सभी विधानसभा अध्यक्ष व नेताओं से विधानसभा सभा वार बैठक किया जिसमें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जौनपुर मे ऐतिहासिक स्वागत के होने पर चर्चा हुआ।
विधायक जगदीश सोनकर, लकी यादव, पूर्व सांसद तुफानी सरोज,पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, श्री राम यादव ,बाकेलाल सोनकर,श्रद्धा यादव अरशद खाँ, जगदीश नरायन राय,राजबहादुर यादव,महासचिव हिसामुद्दीन शाह श्याम बहादुर पाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद श्रवण जयसवाल इकबाल अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो 05जेएनपी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत की रणनीति बनाते सपा नेता।